क्राईम ब्रांच व गोराबाजार थाने की सयुक्त टीम ने सटोरिए को दबोचा

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। गोराबजार थाना प्रभारी सहदेवराम साहू से मिली जानकारी अनुसार क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि सुरेश कोरी निवासी गोराबजार अपने मकान के समने बैठकर सट्टा पट्टी लिख रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं गोराबजार थाने की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहा सुरेश कोरी उम्र 46 वर्ष निवासी गोराबजार अपने मकान के सामने बैठकर सट्टा पट्टी लिख रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ में सट्टा लिखना स्वीकार किया आरोपी से नगद 5 हजार 550 रूपये एवं 6 पन्नों की सट्टा पट्टी जिसमें अंक लिखे हुये है जप्त करते हुये सटोरिये सुरेश कोरी उम्र 46 वर्ष निवासी गोराबजार के विरूद्ध धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।



