स्ट्रीट-लाइट सुधार में लगी क्रेन को बस ने मारी टक्कर, नपा का लाइनमैन घायल

सीधी जबलपुर दर्पण। शहर के अवध होटल के पास आज दोपहर करीब 2:40 बजे इंदौर से बैढ़न जा रही विजय ट्रैवल्स बस क्रमांक एमपी 19 पी 1972 ने नगर पालिका की क्रेन को टक्कर मार दी। हादसे में नगर पालिका के लाइनमैन भगवानदीन साकेत घायल हो गए। दुर्घटना के समय वह क्रेन के बाकेट से ऊंचाई पर चढ़कर स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कर रहे थे। इंदौर से बैढ़न जा रही बस की टक्कर से क्रेन का ऊपरी बाकेट बस पर गिर गया। इससे भगवानदीन भी नीचे गिर पड़े। उन्हें सीधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विजय ट्रैवल्स की डबल डोर बस में हादसे के वक्त 70 से अधिक यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस हादसे में क्रेन के बाकेट में सवार लाइमैन बाल-बाल बचा। यदि बस तत्काल न रुकती तो गंभीर हादसा हो सकता था। हादसे में बस का अगला सीसा ड्राइवर के सामने का चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद लोगों की काफी भीड़ मौके पर जमा हो गई। जिसके कारण वाहनों का आवागवन भी करीब आधे घंटे तक बाधित रहा। सूचना पाकर मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने जाम खुलवाया तथा बस को कोतवाली थाने में खड़ा कराया है।



