गरीब परिवारों की कन्याओं को इनरव्हील क्लब ने राशन किट उपहार में भेट की

सतना। हनुमान नगर नई बस्ती वार्ड 14 में गरीब परिवारों की कन्याओं के पूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष नेहा अग्रवाल, सचिव उमा मिश्रा, डायरेक्टर रवि शंकर गौरी, भारतीय मजदूर संघ के नगर अध्यक्ष विनोद द्विवेदी ने किया। कन्या पूजन कार्यक्रम में गरीब एवं आदिवासी कन्याओं का पूजन कर भोजन कराया गया एवं कोरोना वैश्विक महामारी के इस दौर में भोजन के पश्चात विदाई के उपहार स्वरूप राशन सामग्री व दैनिक उपयोग की वस्तुओं की भेंट इनरव्हील क्लब सतना की ओर से दी गई। कार्यक्रम में शिक्षक राम सरोवर पांडे, महिला संगठन की अध्यक्षा शेष कली मिश्रा,सीमेंट मजदूर संघ के नगर महामंत्री वीरेंद्र मिश्रा, फूलमती नामदेव, सोनू रावत, राधा कोल, गौरा आदिवासी, विहाग दुबे उपस्थित रहे।



