प्रशासनिक अमले ने रोको-टोको अभियान चलाकर वसूला जुर्माना
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज। कलेक्टर रत्नाकर झा के निर्देशन में तहसीलदार डिंडौरी बिसन सिंह ठाकुर तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश कुमार शुक्ला ने नगर पंचायत डिंडौरी के विभिन्न चौराहों में रोको-टोको अभियान अंतर्गत बिना मास्क पहने घूमने वाले लगभग 64 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई है। बताया गया कि प्रत्येक व्यक्ति से सौ-सौ रूपए के हिसाब से 6 हजार 400 रूपए की वसूली करने की कार्यवाही की गई है। गौरतलब है कि उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को समझाईस दी गई कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकलें। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी लोगों को मास्क पहनना जरूरी है,सभी लोग मास्क पहनें और सुरक्षित रहे। जानकारी अनुसार कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए शासन प्रशासन अलर्ट है।लगातार चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को मास्क का उपयोग करने को कहा जा रहा है, बावजूद कुछ लोग नासमझी करते हुए बिना मास्क लगाए ही बेपरवाह तरीके से बाजार में घूमते हुए नजर आ रहे हैं। सख्ती दिखाते हुए ऐसे लोगों पर अब प्रशासनिक अमले के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।