पौधारोपण कर दिलवाया गया संरक्षण व संवर्धन का संकल्प
जबलपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार के वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत पनागर तहसील के ग्राम रैपुरा में 16 घरों में यज्ञीय कार्य के साथ फ लदार पौधों का भी पूजन कर उनका रोपण किया गया। इसके अलावा परिवार को उसके संरक्षण, संवर्धन का संकल्प भी कराया गया। गौरतलब है कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा प्रकृति व पर्यावरण को बचाने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत गृहे.गृहे यज्ञ अभियान के साथ पौधों का भी रोपण कर सभी को धर्म के साथ जोड़ते हुए प्रकृति को बचाने की भी दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके तहत पनागर के ग्राम रैपुरा में किसानों एवं ग्राम वासियों को 44 पौधों का वितरण किया गया। इस मौके पर गायत्री शक्तिपीठ जबलपुर से ट्रस्टी कविता तिवारी दीदी की टोली ने यज्ञीय कार्य संपन्न कराया। कार्यक्रम में कमल राय, रमेश पटेल, पी एल सेन, रज्जन बनाफर, सरिता जैन, शकुन सोनी, रामबाई सोनी, इंदु राय, रेशमा कोष्टा, कु जिज्ञासा सुहाने, कु योगिता नामदेव आदि उपस्थित रहे।