’एक जिला एक उत्पाद’ से संबंधित बैठक आयोजित
मण्डला। कलेक्टर हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में ’एक जिला एक उत्पाद’ से संबंधित विभागों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि कोदो-कुटकी के उत्पादन क्षेत्र को बढ़ाने के साथ-साथ इसके उत्पादन को भी बढ़ाएं। उन्होंने डीडीए को निर्देशित किया कि कोदो-कुटकी से जुड़े किसानों को आत्मा समिति और कृषि विज्ञान केन्द्र का मार्गदर्शन प्रदान करें। उन्होंने कहा कि कोदो-कुटकी के गुणवत्तापूर्ण फसल उत्पादन तथा उत्पादों के लिए विशेष कार्ययोजना बनाएं। आवश्यकता होने पर जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर से भी सहयोग लें।
श्रीमती सिंह ने ’एक जिला एक उत्पाद’ के अंतर्गत गोंडी पैंटिंग के प्रोत्साहन के लिए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोंडी पैंटिंग से जुड़े कलाकारों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रारंभ करें। साथ ही अमरकंटक आदिवासी विश्वविद्यालय से भी मार्गदर्शन प्राप्त करें। कलेक्टर ने कहा कि कोदो-कुटकी के उत्पादों एवं गोंडी पैंटिंग के प्रोत्साहन के लिए मार्केटिंग एवं पैकेजिंग पर विशेष ध्यान दें। इसी प्रकार छोटी इकाईयों की स्थापना के लिए भी प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि उत्पादों की बिक्री को बढ़ाने के लिए ऑनलाईन प्लेटफार्म का अधिक से अधिक उपयोग करें। साथ ही स्थानीय स्तर पर भी मार्केटिंग से जुड़े लोगों के साथ चर्चा करें। बैठक में ’एक जिला एक उत्पाद’ से जुड़े विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।