खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न
मण्डला। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होने पीडीएस वितरण, पीडीएस उठाव, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की प्रगति एवं अन्य बिन्दुओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पीडीएस एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत आवंटित खाद्यान्न का उठाव 20 अगस्त तक करना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार पीडीएस का वितरण लगातार जारी रखें। उन्होंने निवास क्षेत्र में पीडीएस वितरण की प्रगति से नाराजगी जाहिर की। श्रीमती सिंह ने कहा कि सभी पीडीएस लाभार्थी अपने नजदीकि पीडीएस दुकान से खाद्यान्न प्राप्त कर लें। छुट्टी के दिन भी पीडीएस दुकानों से राशन वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।
कलेक्टर ने अन्न उत्सव कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बैग वितरण, नवीन पात्रता पर्ची तथा माह अगस्त में जारी पात्रता पर्ची की आंकड़ेवार समीक्षा की। उन्होंने कोविड काल में जारी पात्रता पर्चियों का सत्यापन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने खाद्य विभाग को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाईन एवं समाधान कार्यक्रमों में लंबित शिकायतों का गंभीरता से निराकरण सुनिश्चित करें। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अहिरवार सहित संबंधित उपस्थित थे।