वाहनों की चाबी निकालकर करते हैं दस्तावेजों की चेकिंग, फिर वसूला जाता है जुर्माना
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण न्यूज। शासन प्रशासन द्वारा यातायात नियमों को सुगम बनाने व अवैध वाहनों को पकड़ने के लिए समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चालकों से सभी जरूरी आवश्यक दस्तावेज चैक किए जाते हैं, ताकि अवैध व चोरी के वाहनों को पकड़ा जा सके। इसी तत्परता में जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न जनपद स्तरों पर वाहनों की चेकिंग जिम्मेदार विभागीय अमला के द्वारा की जाती है। ताजा मामला समनापुर जनपद मुख्यालय में पिछले दिनों सामने आया, जहां बीच बाजार में ही विभागीय अमला वाहनों की चेकिंग कर जुर्माना वसूलने में लग गया, जबकि आसपास पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्थाएं नहीं थी। आरोप है कि वाहनों की चेकिंग के नाम पर जिम्मेदार लोग वाहनों से चाबी निकालकर चालान कटवाने के लिए बाधित करते हैं। पिछले दिनों समनापुर जनपद मुख्यालय में बीच मार्केट में वाहनों की चेकिंग कर नियमों को ना मानने वालों के ऊपर चलानी कार्रवाई की गई । जहां आरोप है कि जिले भर में विभागीय अमला निर्धारित स्थानों सहित किसी भी अस्थाई स्थानों में ही खड़े होकर चालान काटना शुरू कर देते हैं, जबकि उक्त स्थानों में वाहनों की पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाएं नहीं होती, जिससे संबंधित स्थानों में चेकिंग के दौरान वाहन सहित लोगों की काफी भीड़ भाड़ नजर आने लगती है, जिससे यातायात प्रभावित होता है।