मप्र तेल घानी बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष रविकरण साहू के प्रथम नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

जबलपुर दर्पण। मप्र तेल घानी बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री रविकरण साहू का जबलपुर संस्कारधानी में प्रथम नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। श्री साहू के आगमन पर स्वागत रैली निकाली गई उसके उपरांत अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विगत दिनों मप्र में तेल घानी बोर्ड बनाने की घोषणा की थी और बोर्ड गठन के बाद अध्यक्ष पद पर जबलपुर के नेता श्री रविकरण साहू को नियुक्त किया गया।
श्री रविकरण साहू का आगमन सड़क मार्ग से पाटन बायपास में हुआ वहां से स्वागत रैली निकाली गई जो चुंगी चौक, आईटीआई, दीनदयाल चौक, दमोहनाका, मिलोनिगंज, सराफा, कमानिया गेट, बड़ा फुहारा, लार्डगंज, सुपर मार्केट, मालवीय चौक होते हुए शहीद स्मारक गोलबाजार में समाप्त हुई।
शहीद स्मारक प्रेक्षागृह में आयोजित सम्मान समारोह में साहू समाज जबलपुर द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए रविकरण साहू का अभिनंदन किया गया।
अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष श्री प्रभात साहू ने कहा समाज को एकजुट होना होगा प्रदेश में साहू समाज बड़ी संख्या में पर हमें अपनी ताकत दिखानी होगी। आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी एवँ प्रदेश सरकार ने तेल घानी बोर्ड का गठन किया और जबलपुर को सम्मान देते हुए भाई रविकरण साहू जी को अध्यक्ष बनाया इसके लिए प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज जी एवँ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा जी के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ और रविकरण जी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
कार्यक्रम को तेल घानी बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री रविकरण साहू ने संबोधित करते हुए कहा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने समाज को सम्मान दिया और समाज की मांग पर तेल घानी बोर्ड का गठन किया और उसके अध्यक्ष पद का दायित्व मुझे दिया उसके पीछे समाज की ही ताकत है और मैं मप्र साहू समाज के सभी स्वजातीय लोगो का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ जिन्होंने मेरा साथ दिया और सवा साल पहले जब माँ कर्मा जनजागरण रथयात्रा निकालने का निर्णय लिया तब सीमित लोगो ने शुरुआत की और जैसे जैसे यात्रा बढ़ती गई और भोपाल में उसका समापन अप्रैल 2023 में हुआ तब पूरे प्रदेश से लाखों की संख्या में समाज के वरिष्ठ, युवा और महिलाएं शामिल हुई और उसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी ने तेल घानी बोर्ड बनाने की घोषणा की। यह हमारे समाज की एकता का ही
परिणाम था इस हेतु में सकल साहू समाज, भारतीय जनता पार्टी संगठन का आभार व्यक्त करता हूँ।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी राधेश्याम साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष, कैलाश साहू, गुलाब गोल्हानी, रामकुमार साहू रामु, रामेश्वर साहू, एड अर्जुन साहू, डॉ पुरषोत्तम साहू, उमेश साहू ओज, दीपक साहू, डॉ निशा साहू, पार्षद रजनी साहू, चौधरी मुकेश साहू, रविशंकर साहू, हरीश साहू, श्रीकान्त साहू के साथ प्रदेश के सभी जिलों से साहू समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।



