सिंघुली में एक करोड़ रुपए की लागत से बनेगा शासकीय स्कूल

सिहोरा कूम्ही सतधारा जबलपुर दर्पण। सिहोरा तहसील के मझगवाँ संकुल के अंतर्गत सिंघुली में नव निर्माण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का क्षेत्रीय विधायक नंदनी मरावी द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया । लोक निर्माण विभाग परियोजना जबलपुर के द्वारा 720 वर्ग मीटर पर एक करोड़ की लागत पर स्कूल बनवाया गया है । स्कूल भवन में 4 नग क्लास रूम के साथ कंप्यूटर रूम, आर्ट, क्राफ्ट रूम, साइंस लेब रूम ,लाइब्रेरी रूम, स्टाफ रूम, प्राचार्य रूम ,डिजाइन किया गया है , विद्यालय में करीब 5 गांव के छात्र-छात्राएं स्कूल शिक्षा की पढ़ाई का लाभ ले सकते हैं । वर्तमान में शिक्षा व्यवस्था बैठने के लिए फर्नीचर व्यवस्था स्थाई रूप से नहीं है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक नंदनी मरावी। विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष पवन गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र पटेल , मंडल महामंत्री आशुतोष रजक , जनपद सदस्य विनीता पटेल , पूर्व जनपद सदस्य सत्यवती के के पटेल , कार्यक्रम में उपस्थित रहे । कार्यक्रम के प्रारंभ में फीता काटकर लोकार्पण किया गया तत्पश्चात सरस्वती वंदना व पूजा के साथ क्षेत्रीय विधायक नंदनी मरावी ने क्षेत्रवासियों को शिक्षा क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी दिया । इस कार्यक्रम में तहसीलदार राकेश चौरसिया । नायब तहसीलदार राहुल मेश्राम। रामता जिला शिक्षा अधिकारी अजय दुबे, जनपद सीईओ सिहोरा आशा पटले, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक उपाध्याय ,संकुल प्राचार्य गुरु प्रसाद चतुर्वेदी थाना मझगवां टीआई एएल सरयाम , वन विभाग डीएफओ सिहोरा जेपी पटेल , बीआरसी पी एल रैदास ,नहर विभाग एसडीओ वीपी पटेल, प्राचार्य बीएल बागरी ,तहसील भारतीय किसान संघ अध्यक्ष सिहोरा सुरेश पटेल , जनपद सदस्य ललिता पटेल, विजय दहिया , गणेश चतुर्वेदी , अजय ठाकुर सुरेश यादव सुरेश मिश्रा राम भक्त खरे मुन्ना मनिहार चन्द्रकांत पटेल आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।



