कोरोना काल में नहीं हुई पढ़ाई, फिर भी निजी स्कूल वसूली रही मनमानी फीस
✍🏻परिचय प्रजापति पिंडरई।
कोरोना काल में सबसे ज्यादा नुकासान स्कूली बच्चों को झेलना पड़ा है। स्कूल बंद है और विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई का सहारा लेना पड़ रहा है। इसके बावजूद क्षेत्र भर में कई प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी कर अभिभावकों से ज्यादा फीस वसूलने की कोशिश कर रहे हैं। नगर के कई अभिभावको ने स्कूलों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के साथ विरोधभी कर रहे हैं।
छात्र छात्राओं के परिणाम रोके-अभिभावकों ने निजी स्कूलों द्वारा विद्यार्थियों के परिणाम रोके जाने, प्रमोट न करने, ऑनलाइन क्लास बंद करने के साथ फीस बढ़ाने के खिलाफ आवाज उठाई। एवं जिला प्रशासन ऐसे स्कूलों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की है। अभिभावकों को कहना है कि वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। बच्चों की फीस जमा न कर पाने के कारण कई स्कूल संचालकों ने बच्चों के रिजल्ट को रोक दिया है। उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया जा रहा है। बच्चों की ऑनलाइन क्लास भी रोक दी गई है।
वहीं पिण्डरई के निजी स्कूल मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम में बच्चों की फीस के मामले पर कोई राहत नहीं दिखाई दे रही है। निजी स्कूलों द्वारा बच्चों से लगातार फीस वसूलने की बात सामने आ रही है। स्कूली बच्चों के अभिभावकों को संदेश भेजकर पूरी फीस जमा करने की हिदायत दी जा रही है। अभिभावकों के अनुसार जब बच्चे स्कूल ही नहीं जा पा रहे हैं और पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से चल रही है। इसके बावजूद फीस वसूलना न्याय संगत नहीं है।