नगर परिषद मझौली में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आने वाले हितग्राहियों को मिले प्रमाण पत्र

मझौली दर्पण। आज नगर परिषद मझौली में पाटन विधानसभा के विधायक अजय विश्नोई के द्वारा नगर की विभिन्न वार्डों के प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को उनके आवास के प्रमाण पत्र प्रदान किए जिससे कि हितग्राहियों को बहुत खुशी हुई और प्रथम एवं द्वितीय किस्त भी हितग्राहियों के खातों में पहुंचाई गई।
लोहे के तीन फेब्रिकेशन प्रवेश द्वार का भी लोकार्पण किया विधायक अजय विश्नोई द्वारा
उपस्थित-विधायक अजय विश्नोई, ज़िला ग्रामीण अध्यक्ष रानू तिवारी मंडल अध्यक्ष मुकेश सेन ,देवेंद्र पटेल, राजेश राय ,भरत सिंह परिहार, मुंडा भाईजान ,राजेंद्र चौरसिया, ओर भी कार्यकर्ता मौजूद थे
प्रशासनिक अधिकारी
मुख्य नगर परिषद अधिकारी मौसम पालेवाल,तहसीलदार प्रदीप मिश्रा,बेनी पटेल,चंद्रभान रैकवार, रितेश दुबे,आदी कर्मचारी मौजूद थे।
रिपोर्टर—ओमप्रकाश साहू



