खमरिया-वैस्टलैण्ड के जंगल में खमरिया पुलिस की दबिश: 3700 लीटर लाहन नष्ट

जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता। खमरिया थाना प्रभारी सुश्री निरूपा पाण्डे से मिली जानकारी अनुसार पुलिस टीम को मुखबिर से जानकारी मिली कि बापूनगर-वैस्टलैण्ड के पीछे जंगल में कुछ लोग अवैध कच्ची शराब उतारने का काम कर रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी सुश्री निरूपा पाण्डे के नेतृत्व में आरक्षक गौरव यादव,समशेर बहादुर के द्वारा तत्काल बताए स्थान बापूनगर-वैस्टलैण्ड के पीछे जंगल में दबिश देते हुये नाले के किनारे जंगल में छिपाकर एवं जमीन मे गाड कर 16 ड्रमों एवं एक 500 लीटर की टंकी में भरा हुआ लगभग 3700 लीटर लाहन जिससे लगभग 1000 लीटर कच्ची शराब बनायी जाती उसे नष्ट किया गया है। आस पास जंगल में सर्चिंग की गई लेकिन कोई नहीं मिला, पुलिस के द्वारा आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।



