राजीव गांधी नगर में व्यक्ति नेशन शिविर का हुआ आयोजन

जबलपुर। महाराजा अग्रसेन वार्ड के राजीव गांधी नगर में वेक्सीनेशन महा अभियान के अंतर्गत कांग्रेस उत्तर मध्य विधानसभा विधायक विनय सकसेना के सहयोग एवं प्रयासों से वैक्सीन का शिविर आयोजित किया गया। युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अमर धरमपुरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि को-वैक्सीन के पहले एवं दूसरे डोज को मिलाकर 170 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। भारी संख्या में छेत्रीय लोगो ने शिविर का लाभ लिया। लंबे समय से इस क्षेत्र की जनता शिविर की मांग कर रहे थे। जैसे ही शिविर का आयोजन हुआ लोगो मे बहुत उत्साह देखने मिला। अब शिविर का आयोजन 1 माह के उपरांत उन्हें इसी स्थान पर आयोजित होगा जिसमें लोगों को दूसरी डोज लगाई जावेगी। आधार ताल तहसीलदार राजेश सिंह ने भी शिविर का निरीक्षण किया, इस शिविर में मुख्यरूप से मनीष खरे जी, चंदन श्रीवास, नीतू केवट, नितिन रजक, अनिल यादव, मनोहर नामदेव, रिंकू शर्मा, सौरभ नामदेव, मोहित रजक, आशीष नामदेव, राजेन्द्र अहिरवार का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।



