कुपोषण छोड़ पोषण की ओर कार्यक्रम आयोजित

जबलपुर दर्पण। महिला एवं बाल विकास मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पोषण माह के तहत परियोजना कार्यालय मझोली में आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा पोषण मटका स्थापित कर पोषण आहार एवं व्यंजन प्रदर्शनी लगाई गई। पोषण माह के अंतर्गत बच्चों, किशोरी बालिका एवं महिलाओं को अच्छे स्वास्थ्य एवं खानपान पर ध्यान देने हेतु जागरूक किया जा रहा है। साथ ही उनके वज़न एवं लंबाई की जांच कर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन किया जा रहा है
पोषण मटका गतिविधि अंतर्गत क्षेत्रीय भोजन एकत्रित कर कुपोषित बच्चो में वितरण हेतु अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है, ताकि कमज़ोर बच्चों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। पर्याप्त पोषण आहार से उनमें जल्द से जल्द श्रेणी परिवर्तन हो सके।



