बेकाबू महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन

बेकाबू महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन
युवक कांग्रेस के सदस्यों पर बरसी लाठियां
जबलपुर। भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पं रविंद्र गौतम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि आज भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी जी के नेतृत्व में देश में बढ़ती बेहतशा महंगाई एवं भयानक रूप ले चुकी बेरोजगारी के विरोध में भ्रष्ट गोवा सरकार के खिलाफ गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। लेकिन सत्ता के नशे में चूर तुगलकी गोवा सरकार के फरमान पर युवक कांग्रेस के सदस्यों पर लाठियां डंडों से प्रहार किया गया। यह सरासर देश के उन तमाम आम नागरिकों बेरोजगार युवाओं की आवाज को दबाने का काम किया गया है जो कि लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस गोवा सरकार के इशारे पर की गई बर्बरता की निंदा करती है एवं देश के युवाओं और आम नागरिकों से अपील करती है की ऐसी भ्रष्ट सरकार का अहंकार वोट की चोट देकर के आने वाले दिनों में तोड़ना चाहिए।



