जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
हनुमान जी की रसोई संस्था ने संस्था फलाहार का किया वितरण

जबलपुर। सोमवार हनुमान जी की रसोई संस्था ने संस्था परिसर में नवरात्र के शुभारंभ पर आमजनों बच्चों , सब्जी वालों , रिक्शा चालक , राहगीरों , बच्चों , महिलाओं एवं मजदूरों को फलाहार का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी एवं भक्तजनों का सराहनीय सहयोग रहा। पार्वती दुबे , डॉ . एस . जेठी , संदीप , सुधांशु कुशवाहा , डॉ . आशीष तिवारी , हेम महावर , योगेश जैसवाल , विवेक दुबे , रजनी तिवारी , किरण , दीपांकर , कल्पेश , श्याम सुन्दर , राजेश दुबे , ओम बैरागी , अभिनव नरवरिया , दीक्षा का सराहनीय योगदान रहा।



