एनएनएस दिवस मनाया गया

जबलपुर दर्पण । शासकीय कन्या महाविद्यालय, रांझी में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ वीणा बाजपेई ने की ।कार्यक्रम का संचालन व
एनएसएस प्रभारी डॉ माधुरी सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य ने एनएसएस के कार्य एवं महत्वता छात्राओं को बताई। पूर्व एन.एस.एस प्रभारी डॉ जरीना जॉन चौधरी ने छात्राओं को एन.एस.एस के प्रमाण पत्र के बारे में बताया एवं उसकी उपयोगिता करियर के क्षेत्र में जानकारी दी । उन्होंने छात्राओ के चरित्र निर्माण के बारे में समझाया। इस कार्यक्रम में कुल 82 छात्राएं उपस्थित रही कार्यक्रम में डॉ उमेश कुमार दुबे डॉ बिंदु शर्मा डॉक्टर वीणा श्रीवास्तव श्रीमती रेणु बाला घई डाॅ दीपेंद्र यादव एवं जन भागीदारी शिक्षक तुम्हारी डॉ बीना शर्मा,कु. पूजा सेन, डॉ नीलिमा राय, डॉ अंकित पांडे, डाॅ सपना श्रीवास्तव, श्रीमती स्वाति मिश्रा की उपस्थिति रही।



