खास खबरजबलपुर दर्पणतीज-त्यौहार-व्रतमध्य प्रदेश
घर-घर विराजे गणपति बप्पा,नगर से लेकर ग्रामीणों में गणेश उत्सव की मची धूम
जबलपुर दर्पण संवाददाता। जबलपुर जिले सहित देखा जाए तो भगवान गणेश उत्सव को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में भक्ति मय माहौल नजर आने लगा है। गणेश चतुर्थी को घरों से लेकर पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर 10 दिवसीय गणेश महापर्व मनाया जाएगा। हिन्दू धर्म मे कहते हैं कि सिद्धिविनायक विघ्नहर्ता सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं इसलिए हिंदू धर्म में पूरे भारतवर्ष में गणेश भगवान की पूजा प्रथम तौर पर की जाती है । चाहे गृह प्रवेश हो या फिर कोई शुभ कार्य इसको लेकर प्रतिवर्ष भगवान गणेश की भक्ति आराधना के साथ पूजा अर्चना की जाती है । घरों से लेकर पंडालों में विराजमान गणेश प्रतिमा एवं झांकियों की तैयारियां करने में सभी भक्त जोर-जोर से लग गए हैं।