जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
अफवाहों में फंसे ग्रामीण नहीं लगवा रहे वैक्सीन

सिहोरा दर्पण। तहसील के अंतर्गत कुम्ही सतधारा में नायब तहसीलदार राहुल मेश्राम, आर आई अनिल पांडे , पटवारी रवि नामदेव, राहुल तिवारी, की टीम निरीक्षण करने पहुंची। निरीक्षण के दौरान कोविड-19 वैक्सीन कार्यक्रम की जानकारी लिया, तो पता चला कि गांव में 80% लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं । अफवाह मै फसे अशिक्षित समाज को लेकर शासन प्रशासन ने गहरी चिंता जताई है । वरिष्ठ नागरिकों के साथ चर्चा कर नायब तहसीलदार राहुल मेश्राम ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए समझाया, कि कोरोना वायरस महामारी से देश , शहर, गांव , मोहल्ला , को बचाना है, तो सभी लोगों को दो डोज वैक्सीन लगवाने में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने का प्रयास करना चाहिए । पंचायत कर्मचारी सहित ग्राम के शिक्षित लोगों से मिलजुल बातचीत कर कोविड-19 की गाइड लाइन में सहयोग करने की बात कही। और अफवाहों में फंसे अशिक्षित वर्ग के लोगों को अफवाहों से बचे रहने की सलाह दिया । निरीक्षण दौरान उपस्थित जनपद पंचायत एडीईओ उमेश तन्तुवाय , ग्राम पंचायत सचिव गणेश गर्ग, सहायक सचिव सौरभ खान , गजेंद्र दिक्षित, कमलेश मिश्रा , विमल गुमास्ता , मोहन मिश्रा, आगनबाडी कार्यकर्ता गुलाब राय, कन्चन तिवारी, आशा कार्यकर्ता ललिता बालमिक, कोटवार मीना दाहिया , सचिन बर्मन , लक्ष्मी बर्मन, करोना वायरस महामारी समीक्षा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।



