अभाविप ने निवास में मनाया राजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथ बलिदान दिवस

मण्डला/निवास । 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में फिरंगियों से लोहा लेते हुए स्वतंत्रता के लिये अपना बलिदान देने वाले मंडला जिले के गौरव राजाशंकरशाह कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा निवास श्रृध्दांजली अर्पित की गई साथ ही तहसील मुख्यालय के आगंतुकों को भोजन का वितरण किया. अभाविप के जिला सहसंयोजक आनंद मरावी ने बताया कि बलिदान दिवस के अवसर पर अभाविप के कार्यकर्ताओं के द्वारा बस स्टैंड तिराहे पर स्थित राजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रृध्दांजली दी गई एवं उनके देश के प्रति प्रेम और सर्वोच्च त्याग को याद किया गया जिसके बाद निवास पहुंचने वाले सैंकडों लोगों को पुलाव वितरित किया गया.जिसमें मुख्य रुप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सह संयोजक आनंद मरावी, नगर उपा. पारस जैन, शिवेंद्र प्रधान , राज जैन, रामकेश मरावी, हर्ष ठाकुर,नरेश नेताम, आनंद परस्ते, मिटलेश मरावी, ललित मरावी, अभिषेक ठाकुर, सर्वांग जैन एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई निवास के समस्त कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।



