अंतर्राष्ट्रीय वेब कांफ्रेंस में सम्मानित हुए गुरु – शिष्य

जबलपुर दर्पण। कोरोना की दूसरी लहर की चुनौतियाँ व सतत विकास को लेकर सात संस्थाओ के संयुक्त तत्वावधान से 13 से 15 सितम्बर को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वेब कांफ्रेंस में शहर के शासकीय ओ.ऍफ़.के महाविद्यालय प्राणिशास्त्र विभाग की प्राध्यापिका डॉ. रीता भंडारी एवं शासकीय होम साइंस कॉलेज के प्राणिशास्त्र विभाग में शिक्षण सेवा दे रही श्रद्धा खापरे को एशियन बायोलॉजिकल रिसर्च फाउंडेशन की आजीवन सदस्यता प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं शासकीय विज्ञान महाविद्यालय की प्राणिशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. प्रीती खरे को इनोवेटिव जूलोजिस्ट अवार्ड एवं वर्ल्ड रिकार्ड्स होल्डर एवं कांफ्रेंस के सह-संगठन सचिव डॉ. अर्जुन शुक्ला को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ग्रीन एनवायरमेंट प्रमोशन अवॉर्ड से विभूषित किया गया। यह तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेब कांफ्रेंस ग्लोकल एनवायरनमेंट एंड सोशल एसोसिएशन-नई दिल्ली, शासकीय महाविद्यालय अजमेर, ग्वालियर कॉलेज, शासकीय कॉलेज जम्मू कश्मीर, विज्ञान महाविद्यालय नांदेड़ (महाराष्ट्र) एवं दर्श कॉलेज ऑफ एजुकेशन सोनीपत (हरियाणा) एवं एशियन बायोलॉजिकल रिसर्च फाउंडेशन – प्रयागराज द्वारा आयोजित किया गया, सम्मान की इस वेला में कांफ्रेंस डायरेक्टर डॉ. ए.के वर्मा, मुख्य अतिथि प्रो. हरेश प्रताप सिंह सदस्य उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज डॉ. एस. एच. नील झेजियांग चीनी चिकित्सा विश्वविद्यालय, हांग्जो, चीन एवं प्रो. बिनय के. चक्रवर्ती वैज्ञानिक, कृषि विश्वविद्यालय, बांग्लादेश एवं देश विदेश के अन्य शिक्षाविद उपस्थित रहे l



