किसानों के भारत बंद आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन
जबलपुर दर्पण। शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ने विज्ञप्ति जारी कर संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा सोमवार को भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ एवं तीन काले कानून वापस लेने के लिए किसानों के द्वारा विगत 10 माह से आंदोलन किया जा रहा है। जन समर्थन के लिए भारत बंद का आवाहन किया गया है। जिसका समर्थन कांग्रेस पार्टी के द्वारा किया गया है। समस्त छोटे बड़े व्यापारियों से सहयोग की अपील करती है। हम जानते हैं विगत एक वर्ष के दौरान कोरोना महामारी के कारण लगभग 5 माह लॉकडाउन में आपका व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहा है। जिससे अनेक परेशानियां आप सभी को उठाना पड़ीं हैं। यह जानते हुए भी आपसे एक दिन बंद कर किसान आंदोलन को सहयोग प्रदान करने की मांगा की जा रहा है। तीनों काले कानून सिर्फ किसानों की समस्या नहीं है इसका असर हर वर्ग और प्रत्येक आदमी पर पढ़ने वाला है । नुकसान सबका है फायदा सिर्फ चंद पूंजीपतियों का है जो सरकार के सहयोगी हैं। केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर देश के पक्ष में आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री यादव ने कांग्रेस के समस्त नेताओं व कार्यकर्ताओं से अपील की है कि अपने-अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके एवं गांधी वादी विचारों से किसान आंदोलन के आवाहन पर भारत बंद को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें ।



