जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
माँ नर्मदा में गणेश जी का विसर्जन

जबलपुर दर्पण। कालीपुत्र आश्रम में दस दिवसीय गणेश उत्सव एवं पूजन कार्यक्रम का समापन नर्मदा जी के दर्शन करवाकर प्रवाह कर, गणेश जी को विदाई की गई। कालीपुत्र परमहंस सदगुरू देव के द्वारा दो साल से नित्य भंडारा चल रहा है, जिसका लाभ जनमानस ग्रहण कर रहा।



