संवेदनहीन हुये वन परिक्षेत्र शाहपुर के जिम्मेदार नुमाईंदे
जबलपुर दर्पण डिंडौरी। इन दिनों वन परिक्षेत्र शाहपुर के तमाम जिम्मदार नुमाईंदों की निरंकुश कार्यप्रणाली जनचर्चा का विषय बना हुआ है ऐसा ही एक मामला सामने आया है ग्राम पंचायत चोंरा के पोषक ग्राम छिंदगांव माल का जहां अजगर निकलने से गांव में कोताहुल के साथ दहशत का माहौल था ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार गाँव में अजगर निकलने की सूचना देने के लिए ग्रामीण लगभग तीन घंटे वन विभाग के अमले को फोन पर प्रयास करते रहे लेकिन वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित विभागीय अमले ने फोन उठाना भी आवश्यक नहीं समझा अंततः ग्रामीणों ने ही बगैर संसाधन के हिमत कर अज़गर को पकड़कर बोरे में बंद कर वन परिक्षेत्र शाहपुरा भेजा लेकिन यहाँ अमले की निरंकुश कार्यप्रणाली देखने को मिली क्योंकि अमले का कोई भी कर्मचारी ग्रामीणों को नहीं मिला इसी से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि शाहपुर वन विभाग का अमला अपने कर्त्तव्य के प्रति किस हद तक संवेदनशील है।