मध्य प्रदेशशहडोल दर्पण

मण्डी उड़नदस्ता ने उठाई जहमत, खाद्य अमला गहरी निद्रा में

जबलपुर दर्पण शहडोल/बुढार। विगत दिनों अमलाई क्षेत्र में चावल की कालाबाजारी पर मण्डी बोर्ड ने कार्यवाही की थी, जिस पर माँमला बड़ा तूल पकड़ा था। सीधी से छत्तीसगढ़ जाने वाले व्यापारियों की भरमार में गल्ला व्यापारियों के लगातार अनाजों की कालाबाजारी जारी है। जिस पर खाद्य विभाग की गहरी निद्रा स्पष्ट दिखाई दे रही है। खाद्य विभाग की कार्यवाही को मण्डी उड़नदस्ते द्वारा लगातार टीम गठित कर कालाबाजारी को रोकने का प्रयास किया जा रहा है, किंतु सम्बंधित अन्य विभागों की जिम्मेदारी अभी शून्य प्रतीत हो रहा है। इस अवैध परिवहन को पकड़ने वाले सह प्रभारी राजेन्द्र कुमार चौधरी, सहायक उपनिरीक्षक किशोर कुमार पनिका, सहा. उप निरीक्षक अम्बुज तिवारी ने अहम भूमिका निभाई।

क्या है पूरा मामला
मंडी बोर्ड रीवा के निर्देशन में बोर्ड उड़नदस्ता के सह प्रभारी राजेन्द्र कुमार चौधरी के दल द्वारा गुरुवार की सुबह 4:38 बजे, अमलाई थाना क्षेत्र अन्तर्गत श्रीवास्तव तिराहा पर वाहन क्र. MP19 HA 5249 ट्रक को गेंहू 531 बोरी के अवैध परिवहन करते हुये पकड़ा गया। वाहन में मौजूद बिल गुप्ता ट्रेडर्स, बुढ़ार का पाया गया है। यह गेंहू बुढ़ार (शहडोल) से रायपुर छत्तीसगढ़ के लिए अवैध परिवहन किया जा रहा था। उड़नदस्ता द्वारा कार्यवाही करते हुए वाहन को माल सहित थाना अमलाई में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कराते हुए, प्रकरण को आगे की कार्यवाही के लिये बुढ़ार मंडी को सौप दिया गया है। इसमें संबंधित व्यापारी पर, मंडी समिति का लगभग 55,000 ₹ जुर्माना लग सकता है। खबर लिखे जाने तक जानकारी आई कि अभी भी कार्यवाही जारी है।
अवनीश चतुर्वेदी (उप संचालक)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page