बेपरवाह एसडीएम एवं खनिज अधिकारी की जुगलबंदी ने निपटा दी 85 लाख की जप्त रेत

बेपरवाह नौकरशाहो को करो मामा “सस्पेंड”
पाटन ब्यूरो/जबलपुर दर्पण। पूर्व कलेक्टर डॉ. इलैय्या राजा टी.के सक्त निर्देशन में खनिज विभाग एवं पाटन राजस्व विभाग की सयुक्त कार्यवाही में कोनी, बूढ़ी कोनी, इटवा आदि स्थानों से हिरण नदी की 840 हाईवा रेत जप्त कर ग्राम कोटवार को सपुर्द की गई थी, शायद जिसकी अनुमानित कीमत 85 लाख रुपए के आस पास होना चाहिए कलेक्टर के निर्देशों की अनदेखी कर उक्त प्रकरण को लटकाए रखा इधर रेत माफिया तहसील प्रशासन के संरक्षण में जप्त रेत का परिवहन करते रहे। चुकी कलेक्टर डॉ.इलैय्या राजा टी.का इंदौर ट्रांसफर होने की वजह से सारा मामला ठंडे बस्ते में जान बूझकर डाला गया और रेत की नीलामी का अमली जामा पहनाने में इतनी देर करना, शायद ऐसा प्रतीत होता है की पाटन राजस्व विभाग के मुखिया एवं खनिज विभाग के मुखिया एवं पुलिस विभाग इन सभी के द्वारा अनुचित लाभ लेकर रेत माफियाओ को उचित लाभ दिया गया इसलिए जप्त रेत के ऊंचे ऊंचे पहाड़ आज गायब हो गए और किसी को कानों कान इसकी खबर तक नहीं हुई। शासन के रिकार्ड में 840 हाईवा जप्त रेत की वसूली किससे की जाएगी क्या लाचार गरीब कोटवार से जप्त रेत की वसूली होगी या फिर जिस वन विभाग की भूमि में रेत का स्टॉक किया गया था या फिर प्रशासन के जबाबदारो से इसकी भरपाई होगी हमारे प्रदेश के मुखिया इस समय फाम में है मामा के तेवर भी सक्त एवं खतरनाक दिख रहे है अपनी ही सरकार को हमेशा आईना दिखाने वालों की विधान सभा में 85 लाख रुपए की जप्त रेत को खुर्दबुदुर्ग करने वाले लापरवाह अधिकारियों को सस्पेंड कर प्रदेश में नई इबारत लिखे मामा..!



