पितृपक्ष में अपने पूर्वजों के नाम वृक्षारोपण करने का दिया संदेश
जबलपुर दर्पण। युवा समाजसेवी प्रभंजन पांडेय ने पितृपक्ष में श्राद्ध कर एक पौधा रोपित कर वृक्षारोपण का संदेश दे रहें है। विदित है कि वर्तमान में पितृपक्ष चल रहा है और सनातन धर्म में पितृपक्ष में दिवंगत हो चुके अपने पूर्वजों को तर्पण देकर उनकी आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध किया जाता है जिसमें सभी सनातन धर्म के अनुयायी अपने पूर्वजों का श्राद्ध कर करते है। वहीं युवा समाजसेवी प्रभंजन पांडेय अपने पूर्वजों का श्राद्ध करने के बाद पौधा रोपित कर वृक्षारोपण का का संदेश दे रहें है। श्री पांडेय ने बताया कि हमारे शास्त्रों में पूर्वजों की पूजा का विधान है तथा पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पितृपक्ष में श्राद्ध किया जाता है। साथ ही यदि पूर्वजों की याद में हम एक पौधा लगाएं तथा उसका संरक्षण करें तो यह हमारे पर्यावरण के साथ साथ धर्म लाभ के लिए भी अच्छा होगा। समाजसेवी प्रभंजन पांडेय से प्रेरित होकर शहर के अन्य लोग भी अपने पूर्वजों के श्राद्ध करने के बाद पौधा लगाने का संकल्प ले रहें है।