चहुमुखी विकास के लिए रेल लाइन जरूरी, स्वीकृत परियोजना शुरू कराने सौंपा ज्ञापन
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी में रेल लाइन की सुविधा नहीं है, जिससे जिले का चहुमुखी विकास नहीं हो रहा। बताया गया कि जिले वासी लंबे समय रेलवे लाइन की आस लगाए बैठे हैं, बावजूद रेल लाइन का काम अब तक शुरू नहीं हो पाई है। स्वीकृत रेलवे लाइन परियोजना का कार्य शुरू करने की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष असगर सिद्दीकी ने राज्यपाल के डिंडोरी प्रवास के दौरान ज्ञापन सौंपा है। जिले के विकास को सर्वोपरि रखते हुए बसपा जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से गवर्नर को डिंडोरी जिले की समस्याओं से रूबरू कराया है, जिसकी चारों तरफ तारीफ हो रही है। डिंडोरी बसपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि डिंडोरी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, जहां विकास के नाम पर कई वर्षों से केवल जिले के जिम्मेदारों द्वारा औपचारिकताएं की जा रही है, यही कारण है कि हमारा डिंडोरी जिला मूलभूत सुविधाओं से आज भी कोषों दूर है। आदिवासी बहुल क्षेत्रों के नाम पर गोंड़वाना एक्सप्रेस और अमरकंटक एक्सप्रेस के नाम से रेलों का संचालन हो रहा है, जबकि इन जिलों में रेल सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। जिन स्थानों के नाम पर ट्रेन संचालित हो रही हैं, वह जिले आज भी रेल सुविधाओं से वंचित है। बसपा जिला अध्यक्ष ने बताया इन जिलों में रेल मार्ग का सर्वे हो चुका है, लेकिन कोई कारगर काम अभी नहीं दिख रहा है। रेल मार्ग के अभाव में आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी चहुमुखी विकास से कोसों दूर है, जिससे विकास की संभावनाएं भी कम दिख रही है।