जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
शैलपुत्री स्वरूप की आराधना से होती है धन धान्य की प्राप्ति

जबलपुर दर्पण। भगवती की आराधना निरंतर उन्नति का मार्ग प्रशस्त करती है, माता रानी के विविध स्वरूप हमे अभय प्रदान करती है। श्री दुर्गा मंदिर वसुंधरा कालोनी चेरीताल मे प्रथम दिवस महाआरती मे पं पंकज दुबे, नरेंद्र खरे विध्येश भापकर ने कहे।
महाआरती मे कल्याण जी, विध्येश भापकर, नरेंद्र खरे ,अंबर दुबे, पं अनिकेत तिवारी, आदेश चौबे, अमन गोकलानी, निमिष रैकवार, प्रशांत महानूर, गुडडा यादव, आलोक ठाकुर, आर्यन गुलावबानी, शानू बर्मन, रधु तिवारी सहित चेरीताल मित्र मंडल ने माता रानी का षोषणोपचार पूजन कर चुनरी चढाकर कोरोना महामारी प्रकोप से बचाने के लिए महाआरती कर माता रानी का आशीर्वाद लिया।



