गैलक्सी हॉस्पिटल ने वृद्धाश्रम को लिया गोद

जबलपुर दर्पण। गैलक्सी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने अपने सामाजिक सरोकारों को निभाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। हॉस्पिटल ने विश्व आर्थराइटिस दिवस पर बुजुर्गों को उपहार देते हुए मां नर्मदा वृद्धाश्रम को गोद लेने की घोषणा की। हॉस्पिटल के इस प्रयास से वृद्धाश्रम के बुजुर्गों में खुशी की लहर दौड़ गयी। सभी बुजुर्गों ने चिकित्सकों को आशीष दिया। विश्व आर्थराइटिस दिवस के अवसर पर गैलेक्सी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं छायांके चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में वृद्धाश्रम में निःशुल्क जांच शिविर आयोजित किया। शिविर में ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर एस पटेल व डॉक्टर ए चतुर्वेदी द्वारा सभी वृद्धजनों की जांच कर दवायें प्रदान की गईं। शिविर में मुख्य रूप से आर्थराइटिस,मधुमेह व रक्तचाप आदि की जांचें की गईं।
-खिल उठे मायूस चेहरे
हॉस्पिटल की इस कोशिश ने अपनों से दूर होकर जी रहे बुजुर्गों के जीवन में खुशी घोल दी। शिविर के दौरान जांचों के अलावा बुजुर्गों को रोजमर्रा की जरूरत की चीजें भी भेंट की गईं। बुजुर्गों को राशन, फल,बेडशीट, कम्बल, कविताओं – कहानियों किताबें,व्हीलचेयर,वॉकर व दवाइयां इत्यादि प्रदान की गईं।
हम सदैव ख्याल रखेंगे
हॉस्पिटल प्रबंधन ने वादा किया है कि इस वृद्धाश्रम में रहने वाले प्रत्येक बुजुर्ग का ख्याल रखेंगे। समय-समय पर शिविर आयोजित होंगे व सभी से जीवन्त सम्पर्क बनाये रखा जाएगा।



