सिहोरा के डूडी में युवक ने लगाई फाँसी,परिवार ने लगाये सरपंच पति पर आरोप,रात्रि 10 बजे के बाद पीड़ित व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज हुई सिहोरा थाने में
जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता सिहोरा। जबलपुर जिले के सिहोरा तहशील से लगी सीमा से ग्राम पंचायत डूडी थाना सिहोरा निवासी भंगीलाल पिता मवासी ने सिहोरा थाने आकर लिखित शिकायत दी है। मेरे रिश्तें में नाती ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। लेकिन मेरा नाती आत्महत्या जैसा कदम नही उठा सकता हैं। हम परिवार के लोगों की पुलिस प्रशासन से माँग है की इस घटना की उच्चस्तरीय जाँच करे एवं इसमें जो भी दोषी पाय जाते है उन पर कार्यवाही करे। रात 10 बजे के बाद पीड़ित व्यक्ति की रिपोर्ट हुई दर्ज की गई है। पीड़ित व्यक्ति भंगीलाल चौधरी ने मीडिया को बताया कि मेरे समाज के लड़के ने फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। जिसकी चर्चा गाँव के लोग कर रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि मृतक मेरा रिस्ते में नाती लगता हैं। जो कि गुरुवार की शाम 6:15 बजे के दौरान ग्राम भटिया कालोनी में अपने निवास स्थान पर फाँसी लगा लिया है। खेत से रात्रि 7:30 के लगभग जब में उसके घर पहुंचा तो वहाँ उपस्थित ओमकार पिता सुरेश,पंजी लाल पिता छदामी,छदामी पिता रामचरण चौधरी एवं गांव के सरपंच पति बाबूलाल पटैल ने मिलकर मृतक की जेब में कुछ लिख कर कागज़ भर रहे थे। इस दौरान जब मैंने मना किया तो सरपंच पति बाबूलाल मेरे साथ गन्दी गन्दी गाली गलौज करने लगे मेरे से कहा तुम यहाँ से चले जाओ और कहा कि अगर दुबारा मना किया तो तुमको भी जान से निपटा देगें। इस दौरान मैने गाली गलौज करने से मना किया तो उसने मेरे साथ मारपीट करने लगा और इस दौरान मेरी आँख के पास नाखून लग गया। इस घटना को लेकर सिहोरा थाने में रात्रि 8 बजे रिपोर्ट दर्ज कराने आ गया। इस घटना को लेकर पुलिस ने घटनास्थल पर जा कर मृतक के शरीर को रात्रि सिहोरा अस्पताल मरचुरी में पहुँचाया गया है।जिसका पोस्मार्टम शुक्रवार की सुबह किया गया है। घटना को संज्ञान में लेकर सिहोरा पुलिस ने जाँच शुरू कर दी हैं। गाँव के लोगों ने मांग की है सरपंच पति बाबूलाल पटैल की गिरफ्तारी के बाद ही मृतक का अंतिम संस्कार होगा