आत्महत्या से पूर्व सुसाइड नोट एवं विडीयो बना कर फांसी लगाने वाले मामले में : भाजापा नेता, डाक्टर सहित 6 लोगों पर 306 का प्रकरण दर्ज
जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता। रांझी थाने से मिली जानकारी अनुसार रांझी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दवा दुकान का संचालन करने वाले पूर्व पार्षद के भतीजे सौरभ साहू ने डॉक्टर और उसके साथियों की प्रताड़ना से तंग आकर घर में आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट एवं अपना विडीयो बनाकर आत्महत्या किन के कारण कर रहा हूं उन सभी के नाम बता कर आत्महत्या कर ली थी यह मामला सत्ता पक्ष से जुड़ा होने के कारण थोड़ा देर से ही सही पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया,सारे वीडियो एवं सुसाइड नोट से इस बात का खुलासा होने के बाद पुलिस ने डेंटिस्टि तरनजीत गुजराल, तजिंदर सिह,भाजपा नेता काके गुमर,रिषि साहू, उदीप रील,रिशिता साहू के खिलाफ 306 का प्रकरण दर्ज कर लिया है।पु
लिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी शुरु कर दिए हैं। यह गौर करने वाली बात है। यदि पीड़ित सौरभ साहू की शिकायत पर समय रहते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाती तो वह घर में पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम नहीं उठाता सौरभ ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच होने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बता दें कि सुसाइड नोट और वीडियो सामने आने के बाद भी प्रकरण दर्ज न होने के कारण पूरी घटना राजनैतिक रंग लेती जा रही थी। वहीं पुलिस पर भी सवाल उठाए जा रहे थे। आखिरकार प्रकरण तो दर्ज हो गया है। पुलिस का कहना है फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा