स्वर्णकार समाज के अराध्य देव महाराजा अजमीढ़ देव की जयंती पर होगी प्रतियोगिताओं का आयोजन

जबलपुर दर्पण। स्वर्णकार समाज की अध्यक्ष एड. सुनील सोनी एवं महिला अध्यक्ष अंजना सराफ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि स्वर्णकार समाज के अराध्य देव श्री महाराज अजमीढ़ देव जी की जयंती का कार्यक्रम 19 अक्टूबर को उखरी रोड स्थित अग्रवाल बारात घर में रात्रि 8.00 बजे से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत मेंहदी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस, सलाद मैजिक, केटवॉक, प्रतियोगिताओं के साथ-साथ बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी इस अवसर पर समाज के बुजुर्ग एवं आमंत्रित अतिथियों का सम्मान किया जायेगा। प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कार दिया जायेगा । स्वर्णकार समाज के राजेन्द्र सराफ, सुशील चांदनी, महेन्द्र छनिया, संतोष सोनी, राजश्री नरवरिया, गीता सोनी, कामिनी सोनी, राजश्री सोनी, प्रिया सोनी एवं प्रतिष्ठा सोनी समाज के अधिक से अधिक संख्या की उपस्थिति की अपील की है।



