मुख्यमंत्री श्री चौहान कल जबलपुर आयेंगे

जबलपुर दर्पण। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कल बुधवार 20 अक्टूबर को जबलपुर आगमन होगा। श्री चौहान यहाँ तिलवाराघाट स्थित दयोदय गौशाला तीर्थ में आचार्य श्री विद्यासागर जीव दया गौ सेवा सम्मान योजना के तहत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल बुधवार 20 अक्टूबर की दोपहर 3.50 बजे सतना जिले सितपुरा से हेलीकाप्टर द्वारा भेड़ाघाट में बनाये जा रहे अस्थाई हेलीपेड आयेंगे। श्री चौहान भेड़ाघाट से कार द्वारा शाम 4.05 बजे दयोदय गौ शाला तीर्थ तिलवारा पहुँचेंगे । मुख्यंमत्री दयोदय तीर्थ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 5.05 बजे भेडाघाट हेलीपेड रवाना होंगे तथा भेड़ाघाट से शाम 5.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा खजुराहो प्रस्थान करेंगे।