पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि एवं सरदार पटेल की जयंती मनाई

जबलपुर दर्पण। जबलपुर शहर में रविवार को सुबह प्रतिमा स्थल सिविक सेंटर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर पुण्यतिथि और राष्ट्रीय नेता सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयन्ती संगोष्ठी एवं पुष्पांजलि कर कांग्रेस नेताओं ने मनाई।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के निर्देशानुसार नगर सेवा दल के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज वंदन किया गया । वंदे मातरम राष्ट्रीय गान के साथ ध्वजारोहण हुआ।
संगोष्ठी में नगर अध्यक्ष दिनेश यादव वरिष्ठ नेता कैलाश तिवारी पूर्व सेवादल प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र यादव, नगर सेवादल अध्यक्ष सतीश तिवारी , रेखा विनोद जैन, इंदा पाठक तिवारी, विवेक अवस्थी, ब्लॉक अध्यक्ष संजय अहिरवार अशोक बर्मन मनोज नामदेव ने राष्ट्रीय नेताओं के जीवन दर्शन पर विचार रखें कि इंदिरा गांधी देश की वह महान नेता रही हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नेतृत्व किया । स्वतंत्र संग्राम आंदोलन के संघर्ष से उनका बचपन ही देश की सेवा में प्रवेश हो गया था । उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल को भुलाया नहीं जा सकता। पाकिस्तान के दो हिस्से कर नए राष्ट्र बांग्लादेश को बनाना इतिहासिक निर्णय था। अंतरराष्ट्रीय स्तर इंदिरा गांधी के द्वारा जल जंगल जमीन और वन्य प्राणियों को संरक्षित करने के प्रस्ताव पारित कराकर कार्यक्रम चलाए गए । देश को आत्मनिर्भर बनाने हरितक्रांति के तहत आनाज से सम्पन्नता दी। बैंक व वनों का राष्ट्रीयकरण कर संरक्षित किया। मालगुजारी प्रथा को समाप्त कर हर गांव के आम किसानों को उनके हक की खेती भूमि वापस दिलाने जैसे साहसिक कार्य किये।
सरदार पटेल ने साढ़े पांच सौ से अधिक रियासतों को देश में सम्मिलित कर, इतिहासिक कार्य किया। विरोधी दलों के द्वारा कांग्रेस के जिन महापुरुषों की छवि को खराब करने की सारी साजिशें की जा रही हैं उन्हीं महापुरुषों के प्रति आम जनता, राजा रजवाड़े परिवारों को इतना विश्वास था कि उन्होंने बिना कोई विरोध किए हुए अपनी संपदा राज पाठ देश को समर्पित कर ऐतिहास बनाया। ऐसे उदाहरण दुनिया के और कहीं कोई देशों में देखने को नहीं मिलता। यही विशेषता कांग्रेस के इन महापुरुषों की रही हैं। जिन्हें हम आज याद कर उन्हें नमन कर रहे हैं।
कार्यक्रम में पूर्व सेवादल अध्यक्ष झललेलाल जैन, पूर्व पार्षद कमलेश यादव, बलविंदर मान, भगत राम सिंह, खुर्शीद अंसारी, मीनाक्षी स्वामी, कमला चौहान , श्वेता दुबे, हनुमंतराव ,विनोद पांडे चमन पासी, राजेश चौबे, शैलेश राठौर, टीकाराम कोस्टा , रज्जू सराफ, गुड्डू नवी, राजेंद्र मिश्रा,राजा पांडे, रिजवान कोटि, मनोज लोधी , मोनिका सिंह , अनिल गुप्ता , अखिलेश शर्मा,यतनेश सोनी, विष्णु विनोदिया , महेश मिश्र, देवकी पटेल, अम्बिका गुड्डा यादव, मुन्ना श्रीवास आदि उपस्थित रहे।



