इंडियन आर्मी की ट्रेनिंग पूर्ण कर विवेक राजपूत के अपने गांव आगमन पर ग्रामवासियों ने किया गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत

जबलपुर दर्पण। गत दिवस ग्राम पिपरिया खुर्द ब्लॉक साईंखेड़ा जिला नरसिंहपुर के युवा विवेक राजपूत का गत वर्ष भारतीय फ़ौज में चयन हुआ था। जो कि अपनी नौ माह की ट्रेनिंग पूरी करने के पश्चात अपने ग्राम लौटने पर समस्त ग्राम वासियों एवं मित्र मंडली द्वारा बैण्ड बाजों एवं फूल मालाओं से विवेक सिंह का जोरदार स्वागत किया गया । विवेक राजपूत, श्री प्रताप सिंह उचवार(राजपूत) के पुत्र हैं। इस मौके पर ग्राम के समस्त सम्मानीय एवं वरिष्ठ जन की उपस्थिती रही। श्री मेघराज सिंह जी, राजेंद्र सिंह मडेनिया, कमल सिंह मुक्कदम, नेतराज सिंह, डॉ प्रवेश तिवारी, जगदीश मालगुजर, ओमप्रकाश मालगुजार, अजब सिंह झाँक, विक्रम सिंह राजपूत, रामपाल सिंह, पुष्कर सिंह, निर्मल सिंह मडेनिया, माखन सिंह जी, मनोहर सिंह हवेली वाले, जुझार सिंह, राजू झांक, विनोद सिंह, सूरज सिंह, अभिशेक सिंह आदि समस्त ग्राम वासि उपस्थित रहे।



