खदान से ड्यूटी कर लौट रहे सेक्टर सी निवासी को मारा चाकू बिलासपुर रेफर

अनूपपुर/डोला रामनगर थाना अंतर्गत गुरुवार की छत्तीसगढ़ में संचालित हल्दीबाड़ी खदान से सेक्टर सी निवासी अजय जयसवाल पिता सिध्पति जायसवाल उम्र 32 वर्ष निवासी सेक्टर सी द्वारा रात तकरीबन 11:45 पर ड्यूटी से घर की ओर जा रहे थे जहां सेक्टर सी रेलवे क्रॉसिंग मोड़ के पास 3 लोगों द्वारा रास्ते में खड़े थे जहां विनोद डागोर द्वारा अजय जयसवाल के सीने पर हाथ मार दिया गया व अजय बाइक से गिरते गिरते बचा जिस पर अजय द्वारा बोला गया कि क्यों ऐसा कर रहे हो तो वही विजय डागोर व कमलेश द्वारा अजय का पीछा करते हुए सेक्टर सी में स्थित विजय किराना दुकान पहुंचे जहां पर अजय जयसवाल द्वारा अपने भाई संजय जयसवाल को फोन कर पूरी घटना बताई गई जब वहां पर संजय पहुंचता तो पीछे से विनोद डागोर व कमलेश द्वारा अजय व संजय के साथ वाद विवाद करते हुए धक्का-मुक्की करने लगे तभी विनोद डागोर और द्वारा चाकू निकालकर संजय पर हमला कर दिया साथ ही कमलेश द्वारा मारपीट की गई हल्ला गुहार करने पर पुष्पेन्द्र व जगदीश द्वारा बीच-बचाव किया गया।
*मौके पर पहुंची पुलिस घायल को अस्पताल भेजा*
मौके पर उपस्थित पुलिस टीम द्वारा गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए आमारखेरवा हॉस्पिटल भेजा गया जहां गंभीर रूप से घायल संजय जयसवाल का प्राथमिक उपचार कर बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया गया पुलिस द्वारा आरोपियों पर 307, 294, 323, 506, बी 324,74 ता0ही0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।



