प्रचार प्रसार के नाम पर उप संचालक कृषि परियोजना विभाग पर करोड़ों के घोटाला करने के आरोप
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले में उप संचालक कृषि व परियोजना संचालक विभाग पर पूर्व में करोड़ों के घोटाले करने के आरोप लग रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले साल कांग्रेस शासनकाल में फसल ऋण माफी योजना के तहत प्रचार प्रसार करने के नाम पर करोड़ों के फ्लेक्स घोटाला करने के आरोप जिम्मेदार विभाग पर लग रहे हैं।बताया गया कि वर्ष 2019 में किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत प्रचार प्रसार करने के नाम पर जिले में करोड़ों का घोटाला किया गया, जबकि जमीनी स्तर पर कोई प्रचार-प्रसार नहीं हो सका। मिली जानकारी अनुसार अक्टूबर 2019 मैं कांग्रेस शासन काल के दौरान प्रिंटेड एलुमिनियम कम्पोजिट, (एसीपी) पैनल यूवी प्रिंटेड सहित निर्माण व इंस्टॉलेशन प्रदान संबंधी कार्य के नाम पर करोड़ों का घोटाला विभागीय जिम्मेदार द्वारा मिलीभगत करके शासन के राजस्व को करोड़ों का घाटा लगाया गया और किसी अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को कानों कान खबर तक नहीं लगी।
सातों जनपद पंचायतों में हुआ, बीस-बीस लाख का फर्जीवाड़ा :- वर्ष 2019 में उप संचालक कृषि व परियोजना संचालक विभाग डिंडोरी के द्वारा करोड़ों का घोटाला करने के आरोप लग रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले साल कांग्रेस शासनकाल में फसल ऋण माफी योजना के तहत प्रचार प्रसार करने के नाम पर धांधली करते हुए फ्लेक्स बनवाने के नाम पर घोटाला किया गया। बताया गया कि वर्ष 2019 में किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत प्रचार प्रसार करने के लिए जिले के सातों विकासखंड समनापुर, डिंडोरी, करंजिया, बजाग, शहपुरा, मेहंदवानी, अमरपुर जनपद पंचायतों के ग्रामीण अंचलों में प्रचार प्रसार कर के लिए फर्जी तौर पर 20-20 लाख रुपए के फर्जी बिल तैयार करते हुए फर्जीवाड़ा कर जिले में करोड़ों का घोटाला किया गया। कांग्रेस शासन काल के अक्टूबर 2019 मैं प्रिंटेड एलुमिनियम कम्पोजिट, (एसीपी) पैनल यूवी प्रिंटेड सहित निर्माण व इंस्टॉलेशन प्रदान संबंधी करने के नाम पर घोटाला विभागीय संरक्षण में किया गया। मामला सामने आने के बाद अब भाजपा ने भी पूर्व कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है और घोटाले की निष्पक्षता से जांच कराकर कड़ी कार्यवाही करने की जा रही है।