नए एवं पुराने गीतों की माला से स्वर झंकार म्यूजिकल ग्रुप के गायकों की मनमोहक प्रस्तुति


जबलपुर दर्पण। स्वर झंकार स्वर झंकार म्यूजिकल ग्रुप सेम सीनियर सिटीजन द्वारा संगीत से ओतप्रोत भूले बिसरे गीतों के अंतर्गत पुरानी एवं नई फिल्मों से जुड़े कार्यक्रम लाल दुपट्टा उड़ गया क्रम के गीतों के बोल नैना बरसे रिमझिम रिमझिम एक बंजारा गाए गानों की प्रस्तुति देकर शानदार शाम को सुरों की महफिल से सुशोभित किया गीतों की संख्या में ऋषि राज रैकवार, राजकुमारी रैकवार, बीडी कटारिया, लखन राही, पल्लवी पाठक, के के तिवारी, शोभा सिंह, आयशा खान, रुचि कश्यप, संध्या जैन, सुनीता जयसवाल, जसविंदर सिंह, अमरजीत सिंह, संजय गुप्ता, सरस्वती, भगवान दास रजक, किशोर कथूरिया, राजू विनोद आदि कलाकारों ने रानी दुर्गावती संग्रहालय कला वीथिका में अपने मधुर गीतों से दर्शकों का दिल जीत लिया जब भी स्वर झंकार म्यूजिकल ग्रुप के गीतों की प्रस्तुति होती है हर गाने में दर्शक अपने हाथों को रोक नहीं पाते और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठता है।



