सांसद बंटी विवेक साहू ने नवाचार करते हुए बच्चों से की चर्चा

छिन्दवाड़ा जबलपुर दर्पण । यू तो छिन्दवाड़ा और पांढुर्णा जिला नवाचार के मामलों में हमेंशा से ही आगे रहा है। अपने नवाचारों के कारण प्रदेश व देश में अपनी अलग पहचान बनाने वाले दोनों जिलों का सांसद के रूप में प्रतिनिधित्व कर रहे सांसद बंटी विवेक साहू ने एक नया नवाचार विधार्थियों से संवाद के रूप में शुरू किया है। अपने इस नवाचार की शुरूआत सांसद श्री साहू ने मंगलवार को सांगाखेड़ा के हाईस्कूल और एकीकृत प्राथमिक माध्यमिक शाला भाण्डी से की। भाण्डी पहुंचे सांसद ने सर्वप्रथम बच्चों का फुलों से स्वागत किया।
सांगाखेड़ा के में पहुंचे सांसद बंटी विवेक साहू ने सर्वप्रथम स्कूल के विधार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वंदे मातरम् का गायन कराया। वंदे मातरम् गायन के बाद सांसद श्री साहू बच्चों की क्लास में पहुंचे जहा उन्होंने विधार्थी संवाद के नवाचार की शुरूआत करते हुए विधार्थियों से कई प्रश्न पूछें। जैसे कि देश का सर्वोच्च पद कोनसा है, हमारे देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का नाम क्या है, देश को आजाद हुए कितने वर्ष हो गए सहित कई अन्य प्रश्न विधार्थियों से किए जिसका जवाब विधार्थियों ने सांसद श्री साहू को दिया। इस दौरान सांसद श्री साहू ने विधार्थियों को धरती आभा भगवान बिरसा मुंडा, राजा रघुनाथ शाह व राजा शंकर शाह के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने विधार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करते हुए परीक्षा में अच्छे अंक लाकर अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन करने के लिए कहा। इसके उपरांत सांसद श्री साहू द्वारा बीजोरी ग्राम के विद्यालय में सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक हरिशंकर उईके, जनपद अध्यक्ष सविता बोसम, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अखलेश शुक्ला, योगेश साहू, मोनू साहू, मनेश श्रीवास्तव, आशीष ठाकुर, अलकेश लांबा, अरविंद राजपूत, अवधूत काले सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं व बड़ी संख्या में विधार्थी उपस्थित थे।
सांसद ने साईकिल ठीक कराने के लिए तत्काल दी बच्चों को राशि
विधार्थी संवाद के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू ने बच्चों से उनकी समस्याएं भी पूंछी जिस पर 3 बच्चों ने उन्हें बताया कि उनकी साईकिल खराब होने से वे 7 किलोमीटर दूर से पैदल आते है, जिस पर सांसद श्री साहू ने तत्काल ही तीनों बच्चों को साईकिल ठीक कराने के लिए व्यक्तिगत सहायता राशि उपलब्ध कराई और उनसे शीघ्र साइकिल ठीक करवाकर सुरक्षित विद्यालय आने का आग्रह किया। यह मानवीय पहल देखकर विद्यार्थियों और ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। वहीं अन्य बच्चों ने भी अपनी-अपनी समस्याएं सांसद के समक्ष रखी। जिस पर सांसद श्री साहू ने स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाओं को उसके निराकरण के लिए कहा। साथ ही सांसद श्री साहू ने विधार्थियों को आश्वासन दिया कि उन्हें पढ़ाई में कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।



