पटवारी प्रवीण पटेल को लोकायुक्त ने 6000 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण। जबलपुर पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को लोकायुक्त जबलपुर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पटवारी को रंगे हाथों किया ट्रैप ।
आवेदक बिशाली पटेल पिता गुलाबी पटेल, निवासी ग्राम पोस्ट दर्शनी, तहसील मझौली, जिला जबलपुर ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। कि उनकी पैतृक जमीन के बंटवारे का आदेश तहसीलदार मझौली द्वारा पारित किया जा चुका है, लेकिन संबंधित पटवारी प्रवीण कुमार पटेल उम्र 30 वर्ष, पटवारी हल्का नंबर 65 और 66 के बंटवारे की कार्यवाही करने कंप्यूटर एवं बही पर चढ़ाने के एवज में 6 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थीं।
लोकायुक्त टीम ने शिकायत की पुष्टि कर ट्रैप की योजना बनाई और सिहोरा स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पीछे बिजली ऑफिस के पास अमित गर्ग के मकान में बने पटवारी ऑफिस में आरोपी को 6 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। इस दौरान आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7, 13(1)(बी), 13(2) के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
ट्रैप दल इनकी रही सराहनीय भूमिका-कार्यवाही के दौरान दल प्रभारी राहुल गजभिए, विवेचना अधिकारी उमा कुशवाहा, निरीक्षक शशिकला सहित लोकायुक्त जबलपुर की टीम मौजूद रही।



