नगर परिषद मझौली में मनाया गया स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम

मझौली दर्पण। नगर परिषद मझौली,25,11,2021 को जबलपुर, मध्य प्रदेश में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम रॉस इंडिया की दसवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शासकीय सीनियर अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास के बच्चों के साथ केक काटकर मनाया गया कार्यक्रम में बच्चों को स्वच्छता के महत्व ,हाथ धुलाई के महत्व बतलाते हुए रॉस इंडिया टीम द्वारा साबुन बैंक गिफ्ट किया और उसने साबुन एवं गिफ्ट करते हुए सभी बच्चों को अपने जन्मदिन पर इस बैंक में एक एक साबुन गिफ्ट कर नियमित अपने हाथों को धोने के लिए जागरूक किया गया जिसमें समाजसेवी रोहित साहू ने भी सभी बच्चों को हैंडवास गिफ्ट कर स्वच्छता के महत्व बतलाये कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने भी बच्चों के बीच स्वच्छता जागरूक प्रेरणास्रोत संबोधन किया
इस कार्यक्रम में रोहित साहू, सुनील साहू, राजू भैया, अमीन खान, चंद्रभान रैकवार छात्रावास संचालक कौशल्या मैम एवं छात्रावास सहायिका मैम ,अरविंद ठाकुर,पत्रकार ओमप्रकाश साहू, सुमित प्रधान तथा रॉस इंडिया टीम भोपाल से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मनोज चौरसिया, उपस्थित रहे।



