बिहार

बिहार प्रेस मेंस यूनियन के बैनर तले पत्रकारों ने प्रतिरोध मार्च निकाला

जबलपुर दर्पण पटना। बिहार में पत्रकारों/ मीडिया कर्मियों की लगातार हो रही हत्या तथा प्राणघातक हमले/ प्रशासनिक प्रताड़ना और पुलिसिया जुल्म के खिलाफ पत्रकारों ने बिहार प्रेस मेंस यूनियन के बैनर तले प्रतिरोध मार्च निकाला। कार्यक्रम का नेतृत्व यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष एवं संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार एस एन श्याम ,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अनमोल कुमार प्रदेश महासचिव सुधांशु कुमार सतीश प्रदेश उपाध्यक्ष राज किशोर सिंह प्रदेश सचिव प्रभात कुमार और वरिष्ठ पत्रकार अमरीश झा अमर ने किया l
पत्रकारों मीडिया कर्मियों का यह मार्च आकाशवाणी पटना से निकलकर प्रदर्शन के स्कल में स्थानीय डाकबंगला चौराहे तक पहुंचा। डाक बंगला चौक पर पत्रकारों और मीडिया कर्मियों ने काफी देर तक सड़क जाम कर यातायात ठप कर दिया और विरोध प्रदर्शन करते रहे l इस मार्च में शामिल पत्रकार प्रेस की आजादी पर आघात बंद करने और महाराष्ट्र के तर्ज पर बिहार में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग कर रहे थे l प्रदर्शनकारी पत्रकारों का रोको खून जल्द बनाओ पत्रकार सुरक्षा कानून अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है l सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बाकी हैं l हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है की आवाज है बुलंद कर रहे थे l
बिहार में पिछले 2 सालों में लगभग एक दर्जन पत्रकारों की हत्या अपराधिक हमले पुलिस प्रताड़ना और फर्जी केस में जेल में बंद करने की कार्रवाई की भर्त्सना की गई l मधुबनी जिला में आरटीआई एक्टिविस्ट एवं पोर्टल के पत्रकार बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश झा की जलाकर हत्या और मोतिहारी में सुदर्शन न्यूज़ चैनल के पत्रकार मनीष कुमार के शरीर को बोटी बोटी काटकर बेरहमी से हत्या और अररिया जिला के पत्रकार विश्वास की गोली मारकर घायल करना आदि के विरोध में नारे बुलंद हो रहे थे l
प्रदर्शनकारियों में पत्रकार सर्वश्री राजन मिश्रा( बक्सर ) नीरज कुमार और केशव कुणाल (समस्तीपुर) राकेश कुमार आचार्य पंडित शुभ दर्शन शशि राजन दीनानाथ कुमार प्रदेश कोषाध्यक्ष अंकेश कुमार जय कुमार सोनी रविंद्र कुमार ऋतु कुमार मुकुल उत्तम राजन कुमार अशोक कुमार आदि शामिल थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page