विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु लगातार किया जा रहा प्रोत्साहित

”जबलपुर दर्पण। कॉलेज चलो अभियान“ के अंतर्गत आज पं. लज्जा षंकर झा शासकीय मॉडल हायर सेकण्डरी विद्यालय, जबलपुर में प्रो. अरुण शुक्ल, शासकीय महाकोशल महाविद्यालय, जबलपुर के द्वारा विद्यालय के 12वीं के छात्र/छात्राओं को उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न शासकीय योजनाओं, ऑनलाइन ई-प्रवेश प्रकिया की विस्तुत जानकारी प्रदान की गई। प्रो.शुक्ल द्वारा विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में पं. लज्जा शंकर झा शासकीय मॉडल हायर सेकण्डरी विद्यालय, जबलपुर के प्राचार्य मुकेश कुमार तिवारी, डॉ. महेन्द्र कुमार कुशवाहा, डॉ. राहुल झारिया, राम स्वरूप पटेल के साथ लगभग 54 विद्यार्थी उपस्थित रहे।



