स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदयप्रताप सिंह ने की राष्ट्रीय व्हालीबाल प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा

गाडरवारा जबलजपुर दर्पण । गत दिवस प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदयप्रताप सिंह ने रुद्र मैदान गाडरवारा में आगामी 13 नवंबर से 17 नवंबर 2025 तक आयोजित होने वाली “राष्ट्रीय शालेय अंडर -19 व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता – 2025” की तैयारियों को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा स्थानीय अनुविभागीय कार्यालय के सभागार में की। उन्होंने बैठक में नगर पालिका, पुलिस, संस्कृति, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, खेल, विद्युत एवं स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि आयोजन की सभी व्यवस्थाएँ समय पर और सुचारू रूप से पूर्ण की जा सकें। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है जो कि हम सभी के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य है। पिछले वर्ष भी राष्ट्रीय शालेय कबड्डी का आयोजन सभी ने अच्छे व्यवस्थित ढंग से पूर्ण कराया था। इस आयोजन को भी हम सभी संकल्प के साथ पूर्ण कराएं। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशो से खिलाडी, उनके कोच और ऑफिसियल्स सहभागिता करेंगे। सभी के लिए आवास, भोजन एवं परिवहन की बेहतर व्यवस्थाएं मिले ऐसा उद्देश्य लेकर सभी कार्य करे। उन्होंने बैठक में कहा कि गाडरवारा क्षेत्र एवं जिले के लिए नेशनल स्पर्धा की इस दूसरी बड़ी उपलब्धि में सभी विभागों से अपेक्षा है कि वे अपनी जिम्मेदारी के अनुरूप तैयारियों को सुनिश्चित करें, जिससे यह आयोजन जिले एवं प्रदेश की गरिमा के अनुरूप सफलतापूर्वक संपन्न हो। बैठक में नपा अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, पूर्व जनपद अध्यक्ष मुकेश मरैया, आनंद दुबे, घनश्याम राजपूत,चंद्रकांत शर्मा, प्रियांक जैन, शैलेन्द्र जैन, संजय राजोरिया, अरुण बडकुर सहित एसडीएम कलावती ब्यारे, एसडीओपी रत्नेश मिश्रा,जिला शिक्षा अधिकारी संदीप नेमा, तहसीलदार प्रियंका नेताम, थाना प्रभारी विक्रम रजक,क्रीड़ा अधिकारी अनुज जैन सहित जनप्रतिनिधि,अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे



