स्टेट बार में 2-2 अध्यक्षो का विवाद बीसीआई निपटाए : गुप्ता

जबलपुर दर्पण। म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद में 2 अध्यक्षो को लेकर विवाद तथा गतिरोध की स्थिति को लेकर परिषद के प्रवक्ता एवं सदस्य राधेलाल गुप्ता ने भारत में अधिवक्ताओं की सर्वोच्च संस्था बार कौंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष तथा सचिव को पत्र भेजकर विवाद को सुलझाने का आग्रह किया है। श्री गुप्ता ने पत्र में कहा कि 12 दिसंबर को म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद की सामान्य सभा में 2-2 अध्यक्ष निर्वाचित होने के कारण असमंजस की स्थिति निर्मित हो रही है। इस संबंध में जहां एक ओर भोपाल के डॉ. विजय कुमार चौधरी अपने अध्यक्ष पद पर बहुमत का दावा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जबलपुर के शैलेंद्र वर्मा भी अपने अध्यक्ष पद पर बहुमत का दावा का अध्यक्ष की आसंदी पर आसीन हो गये हैं। इससे अधिकारी एवं कर्मचारी इस दुविधा में विधिक रुप से कार्य करने में असमंजस में है, कि किस अध्यक्ष के आदेश का पालन करे। श्री गुप्ता ने इस बात की ओर भी ध्यान आकर्षित कराया है कि म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद एक सांविधिक निकाय है जो कि अधिवक्ताओं के कल्याणकारी कार्यों के प्रति दायित्वधीन है, ऐसी स्थिति में अधिवक्ताओं से संबंधित आवश्यक दैनिक कार्य शिथिल हो गए हैं एवं वित्तीय कार्य भी रुके हुए हैं, जिसके कारण जरूरतमंद प्रदेश के अधिवक्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है एवं म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद में गतिरोध की स्थिति व्याप्त है। उन्होंने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व सचिव तथा प्रतिनिधि प्रताप मेहता को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि बार कौंसिल ऑफ इंडिया का प्राथमिक दायित्व बनता है कि म.प्र.राज्य अधिवक्ता परिषद में चल रहे 2 अध्यक्ष पद के कारण निर्मित स्थिति पर हस्तक्षेप कर तत्काल ही उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया है।