बरगी थाना क्षेत्र की अंधी हत्या का खुलासा:आरोपी का कबूल नामा,अवैध सम्बंध की शंका पर गला दबाकर की थी हत्या

जबलपुर दर्पण/क्राईम ब्यूरो। बरगी थाना क्षेत्र की गुप्ता डेरी फॉर्म ग्राम समद पिपरिया की सनसनी खेज हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अवैध संबंध के चलते 32 वर्षीय सुनील पटैल की डेरी फॉर्म में गला दबाकर हत्या कर दी गई थी घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर टीम गठित कर, पुलिस टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
घटना स्थल का निरीक्षण करने पर डेरी परिसर में खून के धब्बे मिले थे एवं पीएम रिपोर्ट में मृत्यु मारपीट एवं गला दबाने से पाय जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जांच के दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि सुनील के घर न लौटने पर बब्लू अहिरवार को फोन किया तो बब्लू ने बताया कि वह जबलपुर स्टेशन में है और बताया कि सुनील डेरी फार्म के मेनगेट पर शराब पीकर पड़ा है। परिजन द्वारा डेरी फार्म जाकर देखने पर सुनील मेन गेट के किनारे पडा मिला। संदेही प्रेमचंद उर्फ बबलू साकेत ग्राम पाली थाना बैकुंठपुर,तहसील सिरमौर जिला रीवा को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ में बताया कि उसे शंका थी कि उसकी पत्नि के अवैध सम्बंध सुनील पटेल से हैं, जिसके कारण अपनी पत्नि के साथ मारपीट कर रहा था,उसी समय सुनील पटेल ने प्रेमचंद को मारने से मना किया तो प्रेमचंद सुनील से विवाद करने लगा और गुस्से में आकर बांस के डंडे से सुनील पटेल के साथ मारपीट कर दी जिसके कारण वह बेहोश होकर गिर गया तभी हाथ से गला दबाकर सुनील पटेल की हत्या कर दी और भाग गया। आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 2 बांस के डण्डे,घटना के वक्त पहने कपड़ो को जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान् न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपी को पुलिस रिमाण्ड में लिया है।



