जीआईएफ में स्वच्छता पखवाड़े का समापन

जबलपुर दर्पण। भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय के उद्धम यंत्र इंडिया लिमिटेड की महत्वपूर्ण इकाई ग्रे आयरन फाउंड्री जबलपुर में 15 से 31 दिसंबर तक राजीव कुमार, महाप्रबंधक के संरक्षण में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक राजीव कुमार और उनकी अधिकारी, कर्मचारियों की टीम ने निर्माणी परिसर में साफ सफाई एवं वृक्षारोपण कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। पूरे पखवाड़े तक निर्माणी में साफ सफाई का अभियान चलाया गया जिसमें सभी ने अपना अपना योगदान दिया । इस दौरान स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे प्रथम पुरस्कार अनिल शुक्ला निजी सचिव राजभाषा, हरीराम साहू चार्जमैन, संस्थापन, शिव भूषण फिटर एफएस को एवं सबसे सुंदर और साफ सुथरा स्वच्छ सेक्शन का पुरस्कार जीआईएफ के गन शॉप के कनिष्ठ कार्य प्रबंधक दीपेंद्र सिंह को महाप्रबंधक श्री राजीव कुमार ने प्रदान कर प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर के0एस0 मीना संयुक्त महाप्रबंधक, कुमार मनीष कार्य प्रबंधक, राजकिशोर खरे कनिष्ठ कार्य प्रबंधक, लक्ष्मण पांडे, कनिष्ठ कार्य प्रबन्धक यार्ड की गरिमा मय उपस्थिती रही । कार्यक्रम का सफल संचालन व आभार कुमार मनीष कार्य प्रबंधक ने किया।



