सिद्ध क्षेत्र बिहड़ में हुआ शिवजी का प्राण प्रतिष्ठान
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। सिद्ध क्षेत्र अमलेश्वर धाम बिहड़ से लगभग आधा किलोमीटर दूर ऊपरी क्षेत्र के घने जंगल में शिवजी का प्राण प्रतिष्ठान नव वर्ष के शुभ अवसर पर पिछले दिनों किया गया। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत खाम्हा गांव से तीन दूर बीच जंगल के बीच बिहड़ धाम आसपास गांव के हजारों लोगों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है, जहां नव वर्ष पर आयोजकों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन भी कराया गया। बताया गया कि भंडारे का प्रसाद पाने आसपास गांव से सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर धर्म लाभ लिया। जानकारी में बताया गया कि अमलेऋवर धाम नर्मदा कुंड बिहड़ के पौराणिक मान्यताएं भी प्रचलित है, जिनका उल्लेख नर्मदा पुराणों में मिलने का दावा भी किया जा रहा है। हर वर्ष अमलेऋवर धाम नर्मदा कुंड बिहड़ से लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है, जहां पर हर दिन दर्शन करने बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर धर्म लाभ ले रहे हैं। इसी तरह वर्ष में पड़ने वाले सभी पर्वों के दौरान बड़ी संख्या में जिले भर से सैकड़ों की संख्या में सैलानी यहां पहुंचे हैं। आस्था का केंद्र उपेक्षा का शिकार अमलेश्वर धाम बिहड़ के लिए शासन प्रशासन द्वारा अभी तक सिद्ध क्षेत्र से मूलभूत सुविधाएं नदारद हैं। धार्मिक स्थल है लंबे समय से सड़क व बिजली की मांग के बाद भी अभी तक मांगों पर अमल करने जिम्मेदार लोग कोई ध्यान नहीं दे रहे। जबकि सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु नर्मदा कुंड बिहड़ में स्नान कर धर्म लाभ लेते हैं, जहां हर दिन पिकनिक का लुत्फ उठाने के लिए दर्जनों की संख्या में जिले भर में सैलानी पहुंचे हैं।